जशपुर : सरबकोम्बो पंचायत भवन में 8 जनवरी को लर्निंग लाइसेंस शिविर, सड़क सुरक्षा जागरूकता का अहम कदम

जशपुर : सरबकोम्बो पंचायत भवन में 8 जनवरी को लर्निंग लाइसेंस शिविर, सड़क सुरक्षा जागरूकता का अहम कदम

January 3, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर 03 जनवरी 2025 / कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत् सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के प्रयास से 08 जनवरी 2025  बुधवार को बगीचा विकासखण्ड के पंचायत भवन सरबकोम्बो में लर्निंग लाइसेंस जारी किये जाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिला परिवाहन अधिकारी ने बताया है कि 08  जनवरी 2025  दिन बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगी। किसी भी प्रकार का शासकीय कार्यों का संपादन नहीं किया जायेगा। उन्होंने समस्त आवेदकों से अपील की है कि लर्निंग लाइसेंस के लिए किसी भी लोक सेवा केन्द्र और च्वाईस सेंटर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या परिवहन विभाग की वेबसाइट  Parivahan-gov-in  से स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं 08 जनवरी 2025 का स्लॉट लेकर पंचायत भवन सरबकोम्बो में उक्त तिथि को आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।