महतारी वंदन योजना से सशक्तिकरण की मिसाल: जशपुर जिले की विनीता और पार्वती ने सुकन्या समृद्धि में निवेश कर बच्चों की शिक्षा और भविष्य को बनाया उज्जवल
January 3, 2025विनीता और पार्वती ने बताया कि 18 वर्ष होने पर जमा राशि का आगे की पढ़ाई में करेगी उपयोग
जशपुर,03 जनवरी 2025/ तपकरा के बाधरकोना की रहने वाली विनीता बघेल अपने चेहरे पर एक मुस्कान के साथ बताती है कि महतारी वंदन योजना से मिली राशि का वह अपनी बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर रही है। उनका सपना है कि जब उनकी बच्ची 18 साल की हो जाएगी तो उस पैसे का इस्तेमाल उनकी आगे की शिक्षा में करेगी। ताकि वह अपनी रुचि के अनुसार अपना कैरियर बना सके।
विनीता की तरह ही जशपुर की पार्वती सिंह भी अपनी बच्ची की सुंदर भविष्य का सपना संजोए महतारी वंदन योजना के तहत मिली राशि का उपयोग सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर रही है। श्रीमती पार्वती बताती है कि जब उनकी बेटी 18 साल की हो जाएगी तो इस पैसे का उपयोग उनकी आगे की पढ़ाई में करेगी। उन्हें इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि अपने बच्ची की शिक्षा के लिए उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
दोनों की तरह ही लाखों महिलाएं हैं महतारी वंदन योजना ने जिनकी सशक्तिकरण की राह खोली है। अब वे ज्यादा आत्मविश्वास के साथ इस पैसों का व्यवसाय या बचत योजना में निवेश कर रही है, ताकि अपने और अपने परिवार के सुखद भविष्य की निर्माण कर सके। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सम्मान देने महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी। इसका सकारात्मक परिणाम दिखाईं भी दे रहा है। महिलाओं इस पैसे का उपयोग अपने घर परिवार, बच्चों की शिक्षा और किसी बचत योजना में निवेश कर रही हैं। जशपुर जिले में अब तक इस योजना के माध्यम से लगभग 2.30 लाख हितग्राहियों को प्रत्येक माह 21 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। योजना के शुरूआत से अब तक 214.56 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।