रायपुर अपराध : ट्रेडर्स शॉप में चोरी… आरोपी के पास से नकदी और वाहन बरामद… पुलिस ने आरोपी हरिचिंतन सिंह को गिरफ्तार कर की कार्यवाही.

रायपुर अपराध : ट्रेडर्स शॉप में चोरी… आरोपी के पास से नकदी और वाहन बरामद… पुलिस ने आरोपी हरिचिंतन सिंह को गिरफ्तार कर की कार्यवाही.

January 4, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिलीप मिश्रा ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका कबीर नगर में ट्रेडर्स का ऑफिस है, दिनांक 30 दिसंबर 2024 को सुबह करीबन 9:00 बजे अपने ऑफिस का शटर खुला कर घर में नास्ता करने गया था। नास्ता करके वापस आकर बैठा था, करीबन 9:30 बजे ईंटा वाला पैसा लेने आया तो प्रार्थी अपना ग़ल्ला खोलकर देखा तो ग़ल्ला नहीं खुला और उसका ताला टूटा हुआ था, फिर दोबारा खोला तो ग़ल्ला खुल गया और देखा तो उसमें रखे नगदी रकम 47500/- रुपया नहीं था। फिर प्रार्थी द्वारा अपने मित्रों को बुलाकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को देखें तो हरीचिंतन सिंह नामक व्यक्ति द्वारा गल्ले को तोड़ते हुए और कैमरे के वायर को काट कर तथा ऑटो से भागते हुए दिखा। इस संबंध में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 288/24 धारा 331(3), 305(a) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

चोरी की घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता लेते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करने पर थाना प्रभारी कबीर नगर दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना कबीर नगर पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी किया जाना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना-स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ आरोपी की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाया गया था और पतासाजी के दौरान आरोपी हरिचिंतन सिंह उर्फ बिट्टू को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिस से कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 10,000/- रुपए एवं घटना में प्रयुक्त डिलेवरी ऑटो क्रमांक CG-04, NQ-5226 को जप्त किया जाकर आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।