जशपुर में सनसनीखेज हत्याकांड : किराने की दुकान में बातचीत में हुआ विवाद…युवक की गला दबाकर हत्या… आरोपी गिरफ्तार…भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

जशपुर में सनसनीखेज हत्याकांड : किराने की दुकान में बातचीत में हुआ विवाद…युवक की गला दबाकर हत्या… आरोपी गिरफ्तार…भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

January 4, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर/कुनकुरी : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03 जनवरी 2025 को एक महिला ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई लक्ष्मी नारायण भगत उम्र 39 साल अपने घर में अकेले रहता था। वह दिनांक 02 जनवरी 2025 के लगभग 10:00 बजे गांव में एक किराना दुकान में सामान लेने हेतु गया था, उस दौरान वह दुकान में सामान लेने आई अन्य महिला के साथ बात कर रहा था, उन्हें देखकर सुखनाथ भगत बोला कि “तुम्हारी पत्नी मर गई है, तुम दूसरे की पत्नी के साथ घूम रहे हो” इसी बात पर लक्ष्मी नारायण भगत एवं सुखनाथ भगत का जम कर झगड़ा-विवाद हुआ। फिर सुखनाथ भगत ने लक्ष्मी नारायण भगत का गला को दबाकर जमीन में उठाकर पटक दिया, पैर से पेट तथा अन्य जगह में मारपीट किया, इस चोट से उसी दिनांक की रात्रि लगभग 09:40 बजे लक्ष्मी नारायण भगत की मृत्यु हो गई। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान दबिश देकर प्रकरण के आरोपी सुखनाथ भगत को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी सुखनाथ भगत उम्र 40 साल निवासी डोड़काचौरा थाना सिटी कोतवाली जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 03 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।