आजाद चौक थाने में बदमाशों की लगाई गई क्लास…पुलिस ने खोले अपराधियों के रिकॉर्ड…पुलिस ने बदमाशों को दी चेतावनी…क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर.

आजाद चौक थाने में बदमाशों की लगाई गई क्लास…पुलिस ने खोले अपराधियों के रिकॉर्ड…पुलिस ने बदमाशों को दी चेतावनी…क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर.

January 5, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर : दिनांक 03-04 जनवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना आजाद चौक क्षेत्र के निगरानी बदमाश एवं गुण्डा बदमाशो को थाना आहुत किया गया था, जिसके अंतर्गत निगरानी बदमाश शेख जाकिर, शेख शाहरूख एवं गुण्डा बदमाश गजानंद साहू, पिंकू उर्फ मोटा, गोलू रगडे़, शीतल सोनी, बंशी साहू, राज ठाकुर, पप्पू उर्फ फद्दनदीप,सैय्यद नियामू उर्फ बाबू, सैफ खान, गोपी निषाद, मुकेश साहू, मयंक तिवारी उपस्थित हुए।

प्रातः रोलकाल 11:00 बजे लिया जाकर थाना आजाद चौक के समस्त स्टॉफ एवं नवीन पदस्थ कर्मचारियों के समक्ष बदमाशों को उपस्थित कर बदमाशों की हिस्ट्रीशीट पढ़ कर किन अपराधों में खोली गई है तथा उनके कितने अपराध है, अपराध करने का तरीका आदि की जानकारी से समस्त स्टॉफ को अवगत कराया गया तथा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों की जानकारी बीट प्रभारियों को दिया गया।