महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को जूटमिल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को जूटमिल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

January 5, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़ : जूटमिल थाना पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ की घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी लक्ष्मीनारायण अजगल्ले को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना 03 जनवरी की शाम की है, महिला ने अपने साथ हुई अभद्रता की शिकायत कल थाना जूटमिल में दर्ज कराई थी।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि शाम करीब 6:00 बजे वह अपने घर से राशन का सामान लेने जा रही थी। रास्ते में लक्ष्मीनारायण अजगल्ले ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कंधे पर हाथ रख दिया और उसकी शॉल खींच कर नीचे गिरा दी। जब महिला ने भागने की कोशिश की तो आरोपी उसका पीछा करने लगा। इसी बीच कुछ जान-पहचान के लोग वहां पहुंचे और आरोपी को फटकार लगाई, जिसके बाद वह वहां से भाग गया।

महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 5/2025 के तहत धारा 74, 76 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया। पुलिस ने रात में ही दबिश देकर आरोपी लक्ष्मीनारायण अजगल्ले (उम्र 34 वर्ष) निवासी जूटमिल को हिरासत में लिया। आज उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।