शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म और ₹50,000 की ठगी: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म और ₹50,000 की ठगी: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

January 5, 2025 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर, 5 जनवरी 2025/ महिला संबंधी अपराधों पर सख्त रुख अपनाते हुए सरगुजा पुलिस ने चौकी रघुनाथपुर की टीम के नेतृत्व में दुष्कर्म और धोखाधड़ी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹3500 की नगद राशि भी बरामद की है।

मामले का विवरण

पीड़िता ने चौकी रघुनाथपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अक्टूबर 2023 में आरोपी रामजीत नागपाल (25), निवासी सरगवां थाना गांधीनगर, ने पीड़िता का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसे फोन करना शुरू किया। खुद को कुंवारा बताकर रामजीत ने शादी का झांसा दिया और बातचीत बढ़ाई।

घटना की शुरुआत:

  • 26 दिसंबर 2023: रामजीत ने पीड़िता को उसके गांव से बुलाकर लमगांव स्थित अपने रिश्तेदार के बंद घर में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया।
  • अगस्त 2024 तक: शादी का झांसा देकर कई बार पीड़िता का शोषण किया गया।
  • धोखाधड़ी: इस दौरान आरोपी ने पीड़िता से घर बनाने के लिए ₹50,000 की अलग-अलग किश्तों में राशि भी ले ली।

शिकायत के बाद खुलासा

जब पीड़िता ने शादी का दबाव डाला, तो रामजीत ने बहाने बनाए। बाद में पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(एन), 420, 506 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की तत्परता

चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आर.एन. पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को उसके निवास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से ₹3500 की नकदी बरामद की। शेष राशि के बारे में आरोपी ने खाने-पीने में खर्च होने की बात कही।

आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

पुलिस ने पुख्ता सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक आर.एन. पटेल, आरक्षक अरविंद तिवारी, राकेश एक्का, इदरीश खान, जाकिर हुसैन, और दिनेश मिंज का अहम योगदान रहा। उनकी त्वरित और सक्रिय भूमिका ने पीड़िता को न्याय दिलाने में मदद की।