न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी नरेशचन्द्र देवनाग गिरफ्तार
January 5, 2025थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
आरोपी नरेशचन्द्र देवनाग पिता स्व. श्री रामचरण नाग उम्र 57 साल पता डूमरपानी, नहरपुर जिला कांकेर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 11/2025 धारा 296, 351(4) बी.एन.एस. के तहत की गई है कार्यवाही।
रायपुर/ दिनांक 04.01.2025 को प्रार्थी संदीप शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह आईबीसी 24 न्यूज चैनल में वरिष्ठ पत्रकार है। दिनांक 01.01.2025 को अपने कैमरामेन एवं ड्राईवर के साथ धमतरी जिले के बोराई गांव में वन विभाग के नाके में कवरेज कर अवैध वसूली संबंधी खबर प्रसारित किया था। दिनांक 03.01.2025 को खबर प्रसारित होने के बाद रात्रि 08.30 बजे के आसपास मल्टी लेवल पार्किंग के पास था उसी समय अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल नंबर 99936-07939 से इसके मोबाइल नंबर पर फोन कर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 11/2025 धारा 296, 351(4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन को आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस की टीम द्वारा आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र कर आरोपी नरेशचन्द्र देवनाग को तलब कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
जिस पर आरोपी नरेशचन्द्र देवनाग के कब्जे से 01 नग मोबाइल फोन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है तथा पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया है जहां न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है।