जशपुर में शराब का कहर : घरेलू विवाद में उग्र हुआ पिता…टांगी से वार कर मारा बेटे को… पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में.
January 6, 2025सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के ग्राम बरपानी सिटोंगा की घटना,
आरोपी रोन्हा राम उम्र 60 साल निवासी बरपानी सिटोंगा थाना सिटी कोतवाली जशपुर के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 04/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज.
जशपुर/कुनकुरी : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05 जनवरी 2025 को प्रार्थिया सुमित्रा बाई उम्र 45 साल ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति अनिल राम उम्र 48 साल शराब पीने के आदि थे, शराब के नशे में पारिवारिक बातों को लेकर हमेशा घर में झगड़ा-विवाद करते थे। दिनांक 04 जनवरी 2025 को इनके गांव के एक घर में मेहमान आये थे, वहां इसके पति अनिल राम भी गये हुये थे, रात्रि लगभग 12:30 बजे शराब के नशे में चूर होकर अनिल राम अपने घर में आया और अपने पिता रोन्हा राम के कमरे में जाकर उनसे घरेलू बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने लगे, उसी समय आवेश में आकर रोन्हा राम ने घर में रखे टांगी को उठा कर अनिल राम के सिर में 03-04 बार वार कर दिया, जिससे वे जमीन में गिर गये और कुछ देर बाद उसकी मृत्यू हो गई। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान दबिश देकर प्रकरण के आरोपी रोन्हा राम को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी को जप्त किया गया है। आरोपी रोन्हा राम उम्र 60 साल निवासी बरपानी सिटोंगा थाना सिटी कोतवाली जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 05 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक मनोज सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विपिन किशोर केरकेट्टा, आरक्षक 350 हेमंत कुजूर, आरक्षक शोभनाथ, आरक्षक रवि राम का महत्वपूर्ण योगदान है।