सड़क सुरक्षा माह 2025 : एसपी बिलासपुर के नेतृत्व में ‘हेलमेट बाइक रैली’ का किया गया आयोजन… हेलमेट की उपयोगिता, आवश्यकता और सुरक्षा के संदेश से कराया गया अवगत.

सड़क सुरक्षा माह 2025 : एसपी बिलासपुर के नेतृत्व में ‘हेलमेट बाइक रैली’ का किया गया आयोजन… हेलमेट की उपयोगिता, आवश्यकता और सुरक्षा के संदेश से कराया गया अवगत.

January 7, 2025 Off By Samdarshi News

बिलासपुर : सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर जिला पुलिस बल द्वारा आयोजित हेलमेट बाइक रैली” सोमवार की सुबह 7:30 अरपा रिव्यू से प्रारंभ हो कर शहर के मुख्य मार्गो से सुरक्षित यातायात के संदेश के साथ गुजरते हुए पुलिस परेड ग्राउंड में सम्पन्न हुई।

“हेलमेट बाइक रैली” को नगर पालिका निगम के कमिश्नर श्री अमित कुमार ने हर झंडी दिखाकर रवाना किया। इस हेलमेट बाइक रैली का नेतृत्व एसपी बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) ने किया, रैली में पुलिस, होमगार्ड, चेतना के सदस्य, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, एनसीसी, एनएसएस, समाज सेवी संस्था, स्वयं सेवी संगठन, सम्मिलित रहे।

हेलमेट बाइक रैली के अवसर पर एसपी बिलासपुर ने सभी को संबोधित करते हुए हेलमेट की उपयोगिता, आवश्यकता, सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए जिला पुलिस सुरक्षित यातायात प्रदान करने आप सभी को जागरूक करती है, यह संदेश प्रदान किया।

रैली शहर के प्रमुख मार्ग देवकी नंदन चौक, कोतवाली चौक, गांधी चौक, तारबहार चौक, अग्रसेन चौक, मगरपारा चौक, मंदिर चौक, राजेंदनगर चौक, आंबेडकर चौक होते पुलिस ग्राउंड में सम्पन्न हुई जहां पुलिस अधीक्षक ने रैली एवं उपस्थित युवाओं को अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर का संदेश दिया।