अवैध कबाड़ के विरूद्ध थाना कोटा पुलिस की कार्यवाही : कबाड़ी से अवैध कबाड़ को किया गया जप्त.

अवैध कबाड़ के विरूद्ध थाना कोटा पुलिस की कार्यवाही : कबाड़ी से अवैध कबाड़ को किया गया जप्त.

January 7, 2025 Off By Samdarshi News

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा लगातार कबाडियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नूपुर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 06 जनवरी 2025 को गनियारी के पास आरोपी शुभम सूर्यवंशी के बस स्टैंड गनियारी के पास कब्जे में अवैध कबाड रखा हुआ पाया गया।

इस संबंध में बिल प्रस्तुत करने तथा गुमास्ता लायसेंस पेश करने नोटिस दिया गया। जो बिल व गुमस्ता लायसेंस नहीं होना बताया, अवैध रूप से लोहे का पाइप, साइकिल 04 नग, 01 नग रेंजर साइकिल, मोटर साइकिल के पार्ट्स, लोहे का सेंटरिंग पल्लानुमा 05 नग, पाइप का टुकड़ा 08 नग, छोटा बड़ा लोहे का अन्य कबाड़ी सामान कुल जुमला वजन 225 किलोग्राम कीमत 4500/- रूपये को जप्ती पत्रक के अनुसार गवाहों के समक्ष धारा 35 (1)(ख)(ड) बीएनएसएस/303 (2) बीएनएस के अंतर्गत विधिवत जप्त कर कार्यवाही की गई।