जशपुर: शासकीय रामभजन राय एनईएस महाविद्यालय में उद्यमिता जागरूकता शिविर आयोजित, छात्रों को उद्योग स्थापना की मिली तकनीकी जानकारी
January 9, 2025जशपुर 08 जनवरी 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर के द्वारा शासकीय रामभजन राय एनईएस महाविद्यालय जशपुर में आज एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें महाविद्यालय के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में युवाओं को नये उद्यमियों व नवीन उद्योग स्थापना हेतु तकनीकी जानकारी प्रदान किया गया।
इस दौरान उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री एम.एस. पैंकरा ने छात्र-छात्राओं को नवीन उद्योग स्थापना से संबंधी जानकारी देते हुए विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही अंत्यावसायी योजनाओं से संबंधी जानकारी अंत्यावसायी के कार्यपालन अधिकारी श्री योगेष ध्रुव ने दी। इसी प्रकार एनयूएलएम योजना के श्री संत महतो, श्री राणा ने एवं मनोज गौतम ने उद्योग स्थापना प्रक्रिया के बारे जनाकरी दी और सीए श्री ऋषभ जैन द्वारा आकाउंट एवं जीएसटी से सबंधित जानकारी प्रदान की। शिविर में छात्रों को महाविद्यालय के प्रोफसर डॉ ए,के, श्रीवास्तव, प्रो, विनय तिवारी एवं श्री सूर्यवंषी ने स्वरोजगार के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान किए।