राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम : सामूहिक दवा सेवन गतिविधि का क्रियान्वयन 10 से 28 फरवरी तक.

राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम : सामूहिक दवा सेवन गतिविधि का क्रियान्वयन 10 से 28 फरवरी तक.

January 9, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर : राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में 10 से 28 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत् सामूहिक दवा सेवन गतिविधि का क्रियान्वयन किया जाना है। इसके पूर्व कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिले में जन-जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।

इसी कड़ी में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत् जिल के स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम कर बच्चों तथा शिक्षकों को फाईलेरिया से संबंधित जानकारी दी गई और दवा खाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपने-अपने घरों में सभी को दवाईयॉ सेवन कराने के लिए कहा गया।

जिले में जागरूकता हेतु कचड़ा गडियों में फाईलेरिया संबंधित आडियों संदेश बजवाना, स्कूल में प्रार्थना उपंरात सभी बच्चों तथा शिक्षकों के शपथ लेना एवं रैली निकालकर समाज के लोगों को बिमारी के प्रति जागरूक करने में सहयोग करना, पी.डी.एस. डिलरों को फाईलेरिया संबंधित बैनर लागना, ताकि जनसमुदाय को जानकारी हो सके। जप्रतिनिधि, वार्ड पार्षदों के माध्यम से खुद दवा खाकर कार्यक्रम कर उद्घाटन करना तथा समाज में जागरूक करने में सहयोग करना आदि संस्थानों के माध्यम से माईकिंग कर एवं अन्य माध्यामें से जन जागरूक करने में सहयोग करना शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आग्रह करते हुए सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि अपने अधीनस्थ संस्थानों के संबंधित पदाधिकारी, कर्मियों, स्वयं सेवकों से संबंधित वाट्सअप ग्रुप में तथा मिटिंग में पीसीआई प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करें।