जशपुर : लोगों को वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति सावधान करने चलाया जाएगा विशेष अभियान

जशपुर : लोगों को वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति सावधान करने चलाया जाएगा विशेष अभियान

January 9, 2025 Off By Samdarshi News

शत प्रतिशत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड  का दिलाएं लाभ- कलेक्टर

कलेक्टर ने हितग्राहीमूलक योजनाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बैंक शाखाओं के मैनेजरों को किया सम्मानित

जिला स्तरीय परामर्श दात्री एवं पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन

जशपुर, 09 जनवरी 2025/ जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में हुआ। इस बैठक में कलेक्टर ने बढ़ते हुए वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए जिले के लोगों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने जिले के हाट बाजारों, मेलों, उत्सवों आदि में नुक्कड़ नाटक, गीत, पाम्पलेट वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को वित्तीय धोखाधड़ी के संबंध में जागरूक करने को कहा। इन कार्यक्रमों में जय हो स्वयंसेवकों, एनसीसी, स्काउट गाइड के कैडेट एवं बीसी सखियों को भी जोड़ने के लिए निर्देशित किया।

          कलेक्टर ने जिले में बैंकों के डिजिटल कव्हरेज बढ़ाने तथा जिले के विकास हेतु निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के द्वारा विभिन्न नवीन परियोजनाओं में भागीदारिता हेतु बैंकों को आमंत्रित किया। उन्होंने जिले में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। केसीसी के द्वारा अधिक से अधिक पशुपालकों, मत्स्यपालकों, वनाधिकार पट्टा हितग्राहियों को लाभान्वित करने एवं शत प्रतिशत किसानों के लिए केसीसी निर्माण के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों का प्राथमिकता के आधार पर केसीसी निर्माण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिले के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अधिक से अधिक रोजगार मूलक प्रशिक्षण लोगों को देने को कहा।

           उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, विश्वकर्मा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुद्रा योजना, मत्स्य संपदा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, स्वनिधि योजना एवं अन्य हितग्राहीमूलक ऋण योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों के लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने हितग्राहीमूलक योजनाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बैंक शाखाओं के मैनेजरों को सम्मानित भी किया। इस बैठक में आरबीआई के एलडीओ मैनेजर सदानंद बास्के, अग्रणी बैंक प्रबंधक वाल्टर बेंगरा सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं पशुपालन, बिहान, मत्स्यपालन, अंत्यावसायी, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, नगरीय निकाय के जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे।