जशपुर : स्वनिधि से समृद्वि शिविर, 06 से 11 जनवरी तक राज्य के समस्त निकायों में शिविर का होगा आयोजन

जशपुर : स्वनिधि से समृद्वि शिविर, 06 से 11 जनवरी तक राज्य के समस्त निकायों में शिविर का होगा आयोजन

January 9, 2025 Off By Samdarshi News

स्वनिधि से समृद्धि अंतर्गत जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव हुआ चयनित 

स्वनिधि से समृद्धि शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों को शासन की 08 योजना से किया जाएगा लाभान्वित

जशपुर 09 जनवरी 2025/ भारत सरकार, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 06 से 11 जनवरी 2025 तक छत्तीसगढ़ के समस्त निकायों में शिविर का आयोजन किया जाना है।

इसी तारतम्य में स्वनिधि से समृद्धि अंतर्गत जशपुर जिले के जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव को भारत सरकार द्वारा चयनित किया गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों का सामाजिक आर्थिक प्रोफाईलिंग कार्य किया जाना है, उक्त प्रोफालिंग के उपरांत स्वनिधि से समृद्धि शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों को शासन की 08 योजन प्र.म. सुरक्षा बीमा योजना, प्र.म. जीवन ज्योति बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्र.म. श्रम योगी मानधन योजना, प्र.म. जनधन योजना, वन नेशन वन रासन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्र.म. मातृ वंदना योजना एव बी.ओ.सी डब्ल्यू. में पंजीयन से लाभान्वित करवाना है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत जिले में अब तक नगर पालिका परिषद् जशपुर में 624 हितग्राही, नगर पंचायत कुनकुरी 503 हितग्राही तथा नगर पंचायत पंत्थलगांव में 221 हितग्राही को इस योजना से लाभान्वित किया गया है। राज्य शासन के निर्देशानुसार 06 से 11 जनवरी 2025 तक नगरीय निकायों जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में शिविर के माध्यम से शासन की उक्त आठ योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु सामाजिक आर्थिक प्रोफाईलिंग कार्य किया जा रहा है । इस शिविर में उनके परिवार सदस्यों का भी प्रोफाईलिंग कार्य किया जा रहा है।