जशपुर : निगरानी बदमाश की खौफनाक गुंडागर्दी का अंत, पुलिस ने जंगल से दबोचा, लूट और हत्या के प्रयास में किया गिरफ्तार!
January 11, 2025आरोपी ने चाकू की नोक पर कपड़ा व्यापारी से की थी लूटपाट व एक अन्य मामले में महिला पर किया था चाकू से जानलेवा हमला
आरोपी -1. रामवृछ पात्रे पिता धीरन पात्रे उम्र 31 वर्ष निवासी तूबा थाना फरसाबहार जिला जशपुर (छग) के विरुद्ध थाना फरसाबहार में दो अलग अलग प्रकरणों में क्रमशः बी एन एस की धारा 126, 296, 15(2), 351(2), 309 व बी एन एस की धारा 331,109,296,351(2),115(2) के तहत् मामला दर्ज।
जशपुर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हलधर यादव पिता जागेश्वर यादव उम्र 35 वर्ष निवासी मुंडा डीह थाना फरसाबहार, ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी रामवृक्ष पात्रे उर्फ चीडरु के द्वारा मेरा रास्ता रोककर गले में चाकू अड़ाकर मोबाइल व पैसा लूटकर ले गया है। एवम एक प्रार्थिया ने भी रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी रामवृक्ष पात्रे उर्फ चीडरु के द्वारा उसके घर में घुसकर जान से मारने की नियत से चाकू से गला में वार कर रहा था, जिसे प्रार्थिया द्वारा अपने हाथ से रोकने पर चाकू उसके हाथ के आर पार हो गया था, प्रार्थिया द्वारा चाकू को हाथ से नहीं रोका गया होता तो चाकू प्रार्थिया के गले में लगता जिससे निश्चित ही उसकी मृत्यु हो सकती थी, रिपोर्ट पर आरोपी रामवृक्ष के विरुद्ध बी एन एस की धारा 126, 296, 115(2), 351(2), 309 व बी एन एस की धारा 331,109, 296, 351(2), 115(2) के तहत् मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (भा पु से) के दिशा निर्देश में फरसाबहार पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की तलाश हेतु गहन छानबीन की जा रही थी, चूंकि आरोपी एक निगरानी बदमाश है व अपराध घटित करने के बाद पास के ही एक जंगल में छिप गया था, मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक श्री विवेक भगत व उनकी टीम द्वारा जंगल से ही आरोपी रामवृछ पात्रे पिता धीरन पात्रे उम्र 31 वर्ष निवासी तूबा थाना फरसाबहार जिला जशपुर (छग ) को सूचना के चंद घंटों में ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी रामवृक्ष से पूछताछ पर उसने जुर्म करना स्वीकार करते हुए बताया कि कपड़ा व्यापारी हलधर यादव जो हर साप्ताहिक बाजार में कपड़ा बेचने आता था, उससे रुपए लूटने के लिए उसके द्वारा पहले से ही योजना तैयार की गई थी, उसी योजना को अमल करते हुए उसके द्वारा जब कपड़ा व्यापारी हलधर यादव बाजार समाप्ति के बाद अपने घर आ रहा था।
उसी दौरान योजना के मुताबिक उसके द्वारा एक नियत स्थान में अपनी मोटर साइकिल क्रमांक सी जी 15 सी जे 0106 को कपड़ा व्यापारी की मारुति इको कार के आगे अड़ा कर, व्यापारी के गले में चाकू रखकर पैसा बैग सहित जिसमे 5000 रु था व व्यापारी की वीवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल को लूट कर ले गया था,। इसके बाद आरोपी रामवृक्ष द्वारा पीड़ित महिला के पास जाकर एक तरफा प्यार का इजहार करते हुए , मै तुमको पसंद करता हूं, तुम मुझे पसंद नहीं करती हो, तुम मेरी नहीं हो सकती तो किसी की भी नहीं हो सकती हो कहते हुए, अपनी जेब से चाकू निकाल पीड़िता को जान से मारने की नियत से उस पर हमला किया था।
आरोपी रामवृक्ष से हमले में प्रयुक्त चाकू, लूटे रुपए, व मोबाइल फोन व अपराध घटित करने में उपयोग किया गया मोटर साइकिल जप्त कर लिया गया है।
आरोपी रामवृछ पात्रे पिता धीरन पात्रे उम्र 31 वर्ष निवासी तूबा थाना फरसाबहार के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ( भा. पु. से) ने उक्त मामले में बताया कि आरोपी अपराध घटित करने के बाद पास के ही जंगल में छिपा हुआ था, आरोपी एक पुराना निगरानी बदमाश है, पुलिस की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ा है। गुंडों के विरुद्ध जशपुर पुलिस का सख्त एक्शन जारी रहेगा।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक श्री विवेक भगत, उप निरीक्षक श्री सुरजन राम पोर्ते, प्रधान आरक्षक श्री सुख शरण साय, अमरनाथ पैंकरा, आरक्षक नीरज कुमार तिर्की, ईश्वर साय, सरोज कुमार, महिला आरक्षक पुष्पा पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।