जशपुर : नगरपालिका परिषद् व नगर पंचायतों के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑसिफर नियुक्त
January 13, 2025जशपुर 13 जनवरी 2025/ छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग नवा रायपुर द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 13 एवं नियम 14 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए नगरपालिका परिषद् व नगर पंचायतों के निर्वाचन के लिये रिटर्निंग ऑफिसर नगरपालिका एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नगरपालिका नियुक्त किया गया है। इनमें नगरपालिका परिषद जशपुर हेतु अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू को रिटर्निंग ऑफिसर नगरपालिका एवं एसडीएम जशपुर श्री ओंकार यादव और सीएमओ नगरपालिका श्री योगेश्वर उपाध्यय को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नगरपालिका नियुक्ति किया गया है।
इसी प्रकार नगर पंचायत कुनकुरी हेतु एसडीएम कुनकुरी नन्दजी पाण्डेय को रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार कुनकुरी ऋतुराज सिंह और सीएमओ नगर पंचायत कुनकुरी प्रवीण उपाध्याय को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर पंचायत बगीचा हेतु एसडीएम बगीचा ऋतुराज सिंह बिसेन को रिटर्निंग ऑफिसर एवं ना.तहसीलदार बगीचा सदाशिव मिश्रा ओर सीएमओ नगर पंचायत बगीचा क्षितिज सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर पंचायत पत्थलगांव हेतु एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी को रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार श्रीमती उमा सिंह और सीएमओ नगर पंचायत पत्थलगांव मो. जावेद को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा नगर पंचायत कोतबा हेतु एसडीएम फरसाबहार आर.एस.लाल को रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार बागबहार कृष्णमूर्ति दीवान और सीएमओ कोतबा टी.आर.यादव को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।