थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : डायल 112 में डियुटीरत कर्मचारी को हुज्जतबाजी…झुमाझपटी करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : डायल 112 में डियुटीरत कर्मचारी को हुज्जतबाजी…झुमाझपटी करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

January 15, 2025 Off By Samdarshi News

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13  जनवरी 2025 को थाना बलौदा में संचालित डायल 112 में ड्युटीरत कर्मचारियों को शाम का इवेंट प्राप्त हुआ, जो कालर से संपर्क कर इवेंट पर रवाना हुआ था। इसी दौरान बिना नंबर काला रंग के कार kia carens का चालक द्वारा अपने वाहन को मेन रोड पर तेजी व लापरवाहीपूर्वक चला रहा था। जिसको वाहन रोकने को बोला गया तो तेजी से भगा दिया, जिसका पीछा किया तो हनुमान कुटी बलौदा के सामने गली में वाहन को रोका, 112 ड्यूटी के आरक्षक द्वारा चालक को वाहन को तेजी से चलाने के संबंध में पूछताछ करते ही वाहन चालक अपने वाहन से उतरा और कहने लगा जशवंत जाटवर हूं तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले बोलकर आरक्षक के साथ हुज्जतबाजी, झुमाझपटी, अश्लील गाली-गलौच किया। मना करने पर तुम बहुत बड़ा पुलिस वाला है बोलकर जान से मारने की धमकी देकर वह अपने गाड़ी के साथ भाग गया। जिसकी रिर्पोट पर थाना बलौदा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 11/25 धारा 296,351(2),132,221,121(2) bns का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी जसवंत जाटवर निवासी बलौदा को उसके सकुनत से पकड़ा गया, जिसको घटना के संबध में पुछताछ किया गया, उसके द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार दिनांक 14 जनवरी 2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।