थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार…किया गया न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत.
January 15, 2025आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर ₹6,30,000 रकम लेकर की गई ठगी.
थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 53/2025 धारा 420,294, 506,467,468,471 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध.
आरोपी का नाम – संतोष सिंह राजपूत उर्फ दीपक उम्र 34 वर्ष निवासी प्रगति नगर कैंप 01 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग.
बलौदाबाजार-भाटापारा : प्रार्थिया द्वारा थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी कि आरोपी संतोष सिंह राजपूत उर्फ दीपक द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग किश्त में प्रार्थिया से कुल ₹6,30,000 लेकर धोखाधड़ी किया है। साथ ही नौकरी लगाने के लिए आरोपी द्वारा फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया गया है। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 53/2025 धारा 420,294, 506,467,468,471 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी संतोष सिंह राजपूत को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थिया से ठगी करने एवं ₹6,30,000 रकम अलग-अलग किश्त में प्रार्थिया से लेना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी को दिनांक 14 जनवरी 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई है।