एमओयू के तहत दुर्गा महाविद्यालय रायपुर और बीसीएस कॉलेज धमतरी का संयुक्त कार्यक्रम: Unlocking The Mind

एमओयू के तहत दुर्गा महाविद्यालय रायपुर और बीसीएस कॉलेज धमतरी का संयुक्त कार्यक्रम: Unlocking The Mind

January 15, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर, 15 जनवरी 2025/ दुर्गा महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में बीसीएस कॉलेज, धमतरी और दुर्गा महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त प्रयास से Unlocking The Mind विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बीसीएस कॉलेज धमतरी से मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सरला द्विवेदी, अंग्रेजी विभाग की डॉ. नीता मित्तल और 35 विद्यार्थी शामिल हुए।

दुर्गा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.के. अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को मोबाइल से दूरी बनाकर परिवार और समाज के साथ समय बिताना चाहिए, जिससे वे मानसिक रूप से सशक्त बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि मानसिक दृढ़ता के माध्यम से युवा सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। अग्रवाल सर ने पूरे कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम के दौरान, दुर्गा महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों – अस्तित्व मानिकपुरी, शुभ्रा सिंह ठाकुर, साक्षी सिन्हा, शोएब अली, यशवर्धन सिंह क्षत्रिय और किशन यादव ने पीपीटी प्रेजेंटेशन, मनोवैज्ञानिक खेल और माइंड रिलैक्सिंग डांस आयोजित किए। वहीं, बीसीएस कॉलेज, धमतरी के विद्यार्थियों ने पीपीटी प्रेजेंटेशन, मनोनाटक और स्टोरी टेलिंग प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में डॉ. सरला द्विवेदी ने बिग फाइव पर्सनालिटी थ्योरी पर अपने विचार व्यक्त किए। दुर्गा महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शकुंतला दुल्हानी ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी।इस कार्यक्रम में डॉ. अमन झा, डॉ. योगिता लोनारे, डॉ. लोकेश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉ. गणेश शंकर पांडे, विभाग के 70 विद्यार्थी और एलुमनी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन शोएब अली ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शुभ्रा सिंह ठाकुर ने दिया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को मनोविज्ञान की गहरी समझ प्रदान करने और मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।