CRIME NEWS : थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत मांढ़र में हुए लाखों रूपये नगदी रकम लूट का खुलासा…किसने लिखाई लूट की झूठी रिपोर्ट…आगामी सरपंच चुनाव में लोकप्रियता पाने के उद्देश्य से बनाई थी लूट की झूठी योजना…पढ़ें पूरा मामला.

CRIME NEWS : थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत मांढ़र में हुए लाखों रूपये नगदी रकम लूट का खुलासा…किसने लिखाई लूट की झूठी रिपोर्ट…आगामी सरपंच चुनाव में लोकप्रियता पाने के उद्देश्य से बनाई थी लूट की झूठी योजना…पढ़ें पूरा मामला.

January 16, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर : प्रार्थी चेतन लाल धीवर ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सागर टेलीकम सर्विस के नाम से जियो कम्पनी में डिस्ट्रीब्यूटर का कार्य करता है, जिसका ऑफिस मंदिर हसौद में स्थित है। प्रार्थी दिनाक 10 जनवरी 2025 अपने छोटे भाई के मांढर स्थित टीएलडी टेलिकॉम सर्विस जियो कम्पनी के डिस्ट्रीब्युटर के ऑफिस में था। शाम 07:30 बजे सेल्समेन हरीश वर्मा के द्वारा मंदिर हसौद क्षेत्र के दुकानों से वसूली गई रकम 2,45,000/- रूपये नगद रकम प्रार्थी के छोटे भाई के मांढर स्थित ऑफिस में लाकर दिया। इसके बाद प्रार्थी द्वारा टीएलडी टेलीकॉम सर्विस के सेल्समैनों के द्वारा एवं मांढ़र ऑफिस के गल्ले में रखा पैसा कुल 4,44,000/- रूपये के साथ स्टेट बैंक एवं केनरा बैंक का पास बुक, केनरा बैंक का चेक बुक, आई.सी.आई.सी.आई बैंक का चेक बुक व एटीएम कार्ड 01 काले रंग के बैग में रखकर रात्रि लगभग 08:15 बजे प्रार्थी अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एमएन 2070 तथा उसका छोटा भाई दूसरे दोपहिया वाहन में सवार होकर एक साथ घर जाने के लिए निकले, उसी दौरान प्रार्थी का छोटा भाई कुछ काम से आजाद चौक मांढ़र के पास रूक गया एवं प्रार्थी अकेले घर जाने लगा। इसी दौरान प्रार्थी शिव शक्ति ब्रिक्स प्लांट ग्राम अकोली के पास पहुंचा था कि उसी दौरान पीछे से दोपहिया वाहन में सवार 02 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के पास आये तथा रूकने के लिये बोले प्रार्थी द्वारा अपनी दोपहिया वाहन रोकने पर उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपनी दोपहिया वाहन को प्रार्थी के दोपहिया वाहन के सामने टिका दिये तथा प्रार्थी के दोपहिया वाहन से चाबी निकालकर प्रार्थी के पास रखे नोटों से भरे बैग को मांगने लगे। प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर उनके द्वारा प्रार्थी को दोपहिया वाहन से नीचे गिराकर अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ मारपीट करते हुए प्रार्थी के पास रखे नोटों से भरे बैग को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 17/25 धारा 309(4), 296 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

लाखों रूपये लूट की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अमन झा (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा चौकी प्रभारी सिलतरा को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा चौकी सिलतरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी से घटना, आरोपियों के हुलिया व उनके मोटर सायकल के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना-स्थल तथा उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया, अवलोकन में प्रार्थी द्वारा बताये घटना का नहीं होना पाये जाने पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा इस प्रकार की कोई भी घटना घटित होना नहीं बताया जा रहा था।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी से पुनः पूछताछ करने पर वह बार-बार अपना बयान बदल कर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था, जिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को प्रार्थी के ऊपर गहरा शक हुआ एवं टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रार्थी से कड़ाई से पूछताछ प्रारंभ किया गया। रिक्रिएशन ऑफ सीन तथा तकनीकी कडियों की भिन्नता की स्थिति में प्रार्थी ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका एवं लूट की उक्त झूठी घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।

आरोपी प्रार्थी चेतन लाल धीवर ने पूछताछ में बताया कि वह अपने ग्राम का सरपंच बनना चाहता था तथा पूर्व में हुए सरपंच चुनाव में वह चुनाव हार गया था। उसे लगा कि उसके द्वारा वह चुनाव उसकी लोकप्रियता में कमी होने के कारण हारा था, जिस कारण उसके द्वारा आगामी सरपंच चुनाव के मद्देनजर लूट की झूठी योजना बनाकर उसकी रिपोर्ट किया था।

जिस पर आरोपी प्रार्थी चेतन लाल धीवर को गिरफ्तार कर उसके निशानेदेही पर कब्जे से नगदी रकम 1,94,000/- रूपये तथा घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है तथा शेष 2,50,000/- रूपये नगदी रकम को लेनदार को उधार की रकम चुकाना बताये जाने पर शेष रकम को रिकवर किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी – चेतन लाल धीवर पिता श्रीराम धीवर उम्र 40 साल निवासी शक्तिकुंज चौक ग्राम अकोली थाना धरसींवा रायपुर.