जशपुर : पत्थलगांव में मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब का कारोबार पकड़ाया…पुलिस ने डेली नीड्स दुकान से बड़ी मात्रा में बरामद की अवैध शराब… आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल.

जशपुर : पत्थलगांव में मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब का कारोबार पकड़ाया…पुलिस ने डेली नीड्स दुकान से बड़ी मात्रा में बरामद की अवैध शराब… आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल.

January 17, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15 जनवरी 2025 को ग्राम तमता मेला प्रबंधन ड्यूटी के दौरान पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम तमता निवासी हेमंत यादव अपने डेली नीड्स दुकान के बगल में बिक्री करने के उद्देश्य से अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से छुपाकर रखा है,  मुखबीर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश जयसवाल के मार्गदर्शन में पत्थलगांव पुलिस द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की गई, जहां आरोपी हेमंत यादव के कब्जे से 06 नग हावर्डस कंपनी का बीयर, गोल्डन गोवा विहिस्की 8नग, रॉयल स्टेज विहिस्की 9 नग, मैकडोनल्ड no 1 विहिस्की 18 नग कुल 13 लीटर 320 मिलीलीटर का जिसकी कीमत लगभग 10,100/- रूपये है को बरामद कर जप्त किया गया।