जशपुर में सनसनीखेज मामला : खाना बनाने के विवाद में बेटे ने मां को मारा…पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार… कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल.
January 17, 2025खाना बनाने को लेकर हुआ था मां–बेटे में विवाद.
आरोपी पुरषोत्तम धुरिया पिता स्व. लेना राम चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी बसंतपुर थाना बागबहार जिला जशपुर (छ.ग) के विरुद्ध थाना बागबहार में बीएनएस की धारा 103 (1) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध.
जशपुर/कुनकुरी : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15 जनवरी 2025 को प्रार्थी सत्यनारायण चौहान पिता प्रेमराम चौहान उम 34 वर्ष निवासी डुमरिया थाना फरसाबहार जिला जशपुर (छ.ग) द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी फुआ प्रेमवती चौहान उम्र 65 वर्ष निवासी बसंतपुर थाना बागबहार को दिनांक 14 जनवरी 2025 के रात्रि करीब 7:30 बजे उसके पुत्र पुरुषोतम धुरिया के द्वारा खाना नहीं बनाने की बात को लेकर हाथ से मारपीट करने से आयी चोट के कारण प्रेमवती चौहान की मृत्यु हो गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने में मर्ग क्रमांक 03/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस कायम कर मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया।
पीएमकर्ता डॉक्टर के द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में बताया गया कि हांथ-मुक्का एवं लात घूंसा से मारपीट करने से आंख एवं माथा में आयी चोट के कारण मृतिका की मृत्यु हुई है। जिस पर आरोपी पुरषोत्तम धुरिया के विरुद्ध हत्या के लिए 103(1) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने पर दिनांक 16 जनवरी 2025 को आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी पुरषोत्तम धुरिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में थाना बागबहार से सहायक उपनिरीक्षक नारायण प्रसाद साहू, आरक्षक राजेन्द्र रातरे, आरक्षक घनश्याम प्रजापति, आरक्षक सुरेश कुमार नाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।