छाल पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान : छात्रों को दिलाई गई यातायात नियमों के पालन की शपथ.
January 18, 2025छात्रों और स्कूल स्टॉफ को मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत लागू विभिन्न नियमों और उनके उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की दी गई जानकारी.
रायगढ़ : जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से छाल पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में यह अभियान एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल और थाना प्रभारी छाल निरीक्षक श्री हर्षवर्धन सिंह बैश की अगुवाई में कॉन्वेंट स्कूल और डी.व्ही. पब्लिक स्कूल छाल में आयोजित किया गया। अभियान के दौरान छात्रों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, हेलमेट और सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, तेज रफ्तार और शराब पी कर वाहन चलाने के खतरों पर जोर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि नियमों की अनदेखी से जानमाल का भारी नुकसान होता है।
छात्रों और स्कूल स्टॉफ को मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत लागू विभिन्न नियमों और उनके उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की जानकारी दी गई। यह पहल छात्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने और सुरक्षित वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई। छाल पुलिस ने छात्रों से अपील की कि वे न केवल स्वयं नियमों का पालन करें, बल्कि अपने परिवार और दोस्तों को भी इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। अभियान को छात्रों और स्कूल प्रबंधन से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इसे सड़क सुरक्षा के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।