जशपुर पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान : 308 चालान, 1 लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना…यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, जशपुर पुलिस ने काटे 308 चालान.

जशपुर पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान : 308 चालान, 1 लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना…यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, जशपुर पुलिस ने काटे 308 चालान.

January 18, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर : गौरतलब है कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस द्वारा जिले में लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कि लोग यातायात नियमों के पालन के महत्व को समझें, जिससे कि आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

जशपुर पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता के साथ ही, यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्त चालानी कार्यवाही भी की जा रही है, जिससे कि लोग यातायात नियमों के पालन हेतु सजग रहें।

इसी तारतम्य में दिनांक 15 जनवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा-निर्देश पर जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में वाहन चेकिंग महा अभियान चलाया गया। जिसमें शराब पी कर वाहन चलाने के 10 प्रकरण, जिसे न्यायलय में पेश किया गया है, बिना हेलमेट वाहन चलाने के 59 प्रकरण, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के 46 प्रकरण, ओवर स्पीड वाहन चलाने के 2 प्रकरण तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के 191 प्रकरण इस प्रकार कुल 308 प्रकरणों में एक लाख पंद्रह हजार चार सौ रुपए की चालानी कार्यवाही की गई।

जशपुर पुलिस द्वारा शराब पी कर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है, इस वर्ष 50 से अधिक शराब पी कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है, पुलिस ऐसे तत्वों को न्यायलय में पेश कर रही है, जहां 10,000/- रुपये जुर्माना लगाया जा रहा है।