राइजिंग किड्स स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम : छात्रों को दी गई ट्रैफिक नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी.

राइजिंग किड्स स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम : छात्रों को दी गई ट्रैफिक नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी.

January 18, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में आज यातायात पुलिस ने राइजिंग किड्स हायर सेकेंडरी स्कूल, कुसमुरा में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में सहायक उपनिरीक्षक प्रेम साय भगत ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के महत्व और उनके पालन की आवश्यकता पर जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा से जुड़े उपायों जैसे हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन न चलाने और सड़क पर सावधानी बरतने के महत्व को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं, शिक्षकगण एवं स्कूल स्टॉफ को यातायात जागरूकता के पम्पलेट वितरण किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने और अपने परिवार एवं समुदाय को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की गई। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात व्यवहार को बढ़ावा देना है। यातायात पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक कदम साबित हुआ, जिसे छात्रों और शिक्षकों दोनों की सराहना मिली।