थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही : चोरी की मोटर सायकल के साथ आरोपी गिरफ्तार… कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही : चोरी की मोटर सायकल के साथ आरोपी गिरफ्तार… कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

January 18, 2025 Off By Samdarshi News

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी बिजेन्द्र कुर्रे निवासी ग्राम जलसों थाना पामगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी कि दिनांक 10 जनवरी 2025 के रात्रि 10:30 बजे वह अपने मोटर सायकल सी.बी. साइन क्रमांक सीजी-12 ए.जेड. 0326 से पामगढ़ से चंडीपारा गया था। मोटर सायकल को दिग्विजय के घर के सामने खड़ा किया था, कुछ समय बाद वापस आया तो मोटर सायकल वहां पर नहीं था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 22/2025 धारा 303(2) बीएन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी एवं मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी, कि मुखबिर से सूचना मिला कि  आरोपी मोनू उर्फ कन्हैया कश्यप निवासी चंडीपारा थाना पामगढ़ का उक्त चोरी गए मोटर सायकल से शराब भट्ठी आया हुआ है। जिसकी सूचना पर उक्त आरोपी को चोरी हुए मोटर सायकल के साथ घेरा बंदी कर पकड़ा और हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया। घटना दिनांक को अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया, जो समक्ष गवाहों के उक्त चोरी हुए मोटर सायकल को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 17 जनवरी 2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है।