ग्राम तराईमाल में अवैध महुआ शराब पर पूंजीपथरा पुलिस की रेड…10 लीटर शराब जब्त…एक आरोपी गिरफ्तार… आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

ग्राम तराईमाल में अवैध महुआ शराब पर पूंजीपथरा पुलिस की रेड…10 लीटर शराब जब्त…एक आरोपी गिरफ्तार… आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

January 19, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़ : आज दिनांक 19 जनवरी 2025 को थाना पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम तराईमाल में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धनवार पारा के निवासी बसंत कुमार बंजारा के घर पर छापा मारा गया। पुलिस टीम ने गवाहों की उपस्थिति में बसंत कुमार बंजारा के घर की तलाशी ली, जहां आंगन में छिपाकर रखी गई दो प्लास्टिक जरिकेन में 10 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 1,000/- रुपये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अवैध शराब रखने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर आरोपी बसंत कुमार बंजारा (उम्र 40 वर्ष) के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार एक्का, आरक्षक सुरेंद्र यादव और आरक्षक निर्दोष लकड़ा शामिल थे।