जशपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह में युवाओं ने दिखाई जिम्मेदारी, नागरिकों को दी जागरूकता
January 19, 2025जशपुर, 19 जनवरी 2025/ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज महाराजा चौक पर नेहरू युवा केंद्र के युवाओं और यातायात पुलिस ने मिलकर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया।
युवाओं ने यातायात पुलिस के सहयोग से नागरिकों को हेलमेट पहनने, तीन सवारी न करने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन न चलाने और वैध नंबर प्लेट व लाइसेंस के साथ वाहन चलाने के महत्व को समझाया। इस दौरान यातायात पुलिस के जवान मनोहर लकड़ा ने युवाओं को यातायात नियमों और उनकी आवश्यकता के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के 25-30 युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। केंद्र के सूर्यकांत चंद्रा और संजीव भगत ने नागरिकों से अपील की कि वे सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।