जशपुर : आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 की तैयारी हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक 20 जनवरी को आयोजित
January 19, 2025जशपुर, 19 जनवरी 2025/ जिले में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव-2025 की तैयारी के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 20 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगी।
बैठक में प्रमुख रूप से आगामी चुनावों के लिए की जाने वाली तैयारियों, निर्वाचन प्रक्रिया, समय सीमा और अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।
राजनैतिक दलों के प्रमुख प्रतिनिधियों के रूप में भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवाद), छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे), और आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्षों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए सूचित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को भी बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है, ताकि चुनाव की प्रक्रिया को सुनिश्चित और सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया जा सके।
इस बैठक के माध्यम से चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों का आदान-प्रदान किया जाएगा।