रायपुर जिले के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में….
October 19, 2021एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी
रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा 24 अक्टूबर रविवार को दो पालियों में एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। प्रथम पाली में एम.एस.सी. नर्सिंग कि प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में पोस्ट बेसिक नर्सिंग कि प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 से 4:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। उपरोक्त परीक्षाओं के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर 16 अक्टूबर से अपलोड कर दिया गया है । अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
सैनिक स्कूल, अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु 26 अक्टूबर तक भरे जा सकते है ऑनलाइन आवेदन
रायपुर. सैनिक स्कूल, अम्बिकापुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया जारी है। प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाईट “https://aissee.nta.nic.in” पर 26 अक्टूबर 2021 तक भरे जा सकते है। सैनिक स्कूल, अम्बिकापुर के प्राचार्य ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 9 जनवरी 2022 (रविवार) को आयोजित की जायेगी।
शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, निजी क्षेत्र में 100 पदों पर भर्ती के लिए 21 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
रायपुर. उप संचालक रोजगार ने बताया कि प्रवर्तन कक्ष जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर के तत्वाधान में 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र (First Accurate Home Care Raipur) द्वारा 100 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए ऐसे आवेदक जिनकी वांछित योग्यता 10वी या उससे अधिक हो वो इस प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। उक्त पदों के लिए वेतन 7 से 10 हजार तक देय होगा। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपने साथ समस्त शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता के प्रमाण-पत्र के साथ निवास-जाति/रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण-पत्र/ आधार कार्ड तथा बायोडाटा एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ प्लेसमेंट हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते है।
चिटफंड कंपनी की संपत्तियां होगी कुर्क, कुर्की से मिले राशि निवेशकों को होगी वापस
रायपुर. अपर कलेक्टर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चिटफंड कंपनियो में निवेश करने वाले निवेशकों से राशि वापसी के संबंध में रायपुर जिले के अंतर्गत 02 प्रकरणों में कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। इसमें ग्राम अमलीडीह प.ह.न 114 में स्थित रकबा 0.324 हेक्ट, 0.011 हेक्ट एवं 0.022 हेक्ट जिसका कुल मूल्य 170.70 लाख रूपये है, की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम तेलीबांधा, अवंति विहार रायपुर, अभनपुर. छछानपैरी में स्थित संपत्ति जिसका कुल मुल्य 1 करोड़ 16 लाख 46 हजार 954 रूपये में से 18 लाख 85 हजार 102 रूपये की वसूली की जा चुकी है। इन वसूल किए गए रूपये को दुर्ग कलेक्टर को हितग्राहियों को वापस करने हेतु सौपां जा चुका है।