महतारी वंदन योजना का डेटा लीक : महिलाओं को अनजान नंबरों से फोन, ठगी की बढ़ती शिकायतें – धनंजय सिंह ठाकुर

महतारी वंदन योजना का डेटा लीक : महिलाओं को अनजान नंबरों से फोन, ठगी की बढ़ती शिकायतें – धनंजय सिंह ठाकुर

January 19, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर/ 19 जनवरी 2025/ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महतारी वंदन योजना की डाटा लीक हो गई है। जिन महिलाओं ने पहले आवेदन किया था आवेदन में अपनी मोबाईल नंबर, बैंक खाता नंबर, आधार नंबर, घर का पता की जानकारी साझा किये थे उन्हें अनजान नंबरों से फोन आ रहा है फोन करने वाले उन्हें महतारी वंदन योजना से लाभ दिलाने की झांसा दे रहे हैं।महिलाओ ने इस तरह के 9240236410 नंबरों से फ़ोन आने की शिकायत की हैं।प्रदेश में अनजान नंबरों से फायनेस कराने, लाभ दिलाने, ठगी, वसूली की शिकायत लगा तार मिल रहा हैं।

डिजिटल अरेस्ट कर,पुलिस अधिकारी, सीबीआई, एवं अन्य प्रकार से जनता को डराकर लाखों रु की अवैध वसूली घटना घट चुकी हैं। केंद्र सरकार जनता को जागरूक करने मोबाईल कम्पनियो के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहें हैं। महिलाओ को सावधान रहने की आवश्यकता हैं। यदि उनके पास महतारी वंदन योजना के लाभार्थी होने या लाभ दिलाने अनजान नंबर से फोन आ रहा हो तो जानकारी न बल्कि जिस नंबर से फोन आया हो उसकी शिकायत नजदीक थाना में करे।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार बताएं आखिर महतारी वंदन योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं की डाटा लीक कैसे हो गया? वह ठगी और जालसाजी करने वाले पास कैसे पहुंच गया? महिलाओं की जानकारी लीक होना गंभीर मामला है यह महिलाओं की सुरक्षा और उनकी निजी जीवन पर सेंध लगा सकता है सरकार के जवाबदेही है योजना से जुड़े लोगों जानकारी लीक होने की जांच कराये। इस प्रकार के नंबरों पर कड़ी कार्रवाई करें।