रायपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी : 46 लाख की ठगी के मामले में आरोपी अफसर अली गिरफ्तार…की गई कार्यवाही.

रायपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी : 46 लाख की ठगी के मामले में आरोपी अफसर अली गिरफ्तार…की गई कार्यवाही.

January 19, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राहुल कुमार गर्ग ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह सिंगापुर सिटी कोटा रोड रायपुर का निवासी है तथा रीच स्टील प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का संचालक है। प्रार्थी की कंपनी आयरन एवं स्टील के वेयरहाउस के कार्य से संबंधित है, जिसका ऑफिस शॉप नंबर 120 पिथालिया प्लाजा के.के. रोड थाना गंज रायपुर में स्थित है। प्रार्थी को अपने कंपनी के कार्य हेतु लेबर की आवश्यकता थी, इसी दौरान मुंबई निवासी अफसर अली द्वारा प्रार्थी से संपर्क कर यह कहा गया कि यदि वह उसे उसके बताये अनुसार पेमेंट भेजेगा तो वह प्रार्थी को उसके वेयरहाउस के लिये लेबर सप्लाई करेगा। प्रार्थी द्वारा उसकी बातों पर विश्वास कर अफसर अली के अनुसार बताये हुए उसके कंपनी के बैंक खाता में दिनांक 08 नवंबर 2023 से 25 नवंबर 2023 तक अलग-अलग किश्तों में कुल 46 लाख 20 हजार रूपये स्थानांतरित किया गया था, किन्तु अफसर अली द्वारा लेबर सप्लाय नहीं किया गया। जिस पर प्रार्थी द्वारा उसके दिये हुए रकम को वापस मांगा गया, तब अफसर अली द्वारा प्रार्थी को पैसे वापस न करते हुए उससे टाल-मटोल करते हुए अपना फोन बंद कर दिया गया एवं लगातार घुमाता रहा। इस प्रकार अफसर अली द्वारा प्रार्थी को झांसा देकर अपने विश्वास में लेकर उसके साथ ठगी किया गया था। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 08/25 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभिरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गंज तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी की पतासाजी कर उसके छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी अफसर अली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पाया गया कि आरोपी द्वारा उक्त ठगी की घटना को अंजाम देना बताया गया है। जिस पर आरोपी अफसर अली को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई है।