चेतना अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा किया गया हेलमेट वितरण… 200 अधिकारी एवं जवान हुए लाभान्वित.

चेतना अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा किया गया हेलमेट वितरण… 200 अधिकारी एवं जवान हुए लाभान्वित.

January 22, 2025 Off By Samdarshi News

बिलासपुर : चेतना अभियान एवं सड़क सुरक्षा के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज हेलमेट वितरण कार्यक्रम रखा गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के द्वारा समस्त कार्यालय स्टॉफ एवं कुछ थाना स्टॉफ को नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया।

सभी को आदेशित किया गया कि प्रतिदिन दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट अनिवार्यतः लगाएं, बिना हेलमेट के पाए जाने पर कारवाई किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। जिले के कार्यालय में स्टॉफ सहित कुल 200 अधिकारी एवं जवान हेलमेट वितरण कार्यक्रम से लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय साबद्रा (आईपीएस),  नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात के श्री शिवचरण परिहार उपस्थित रहे।

ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी इस प्रकार का हेलमेट वितरण कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया जा चुका है, जिसमें बहुत से पुलिस के अधिकारी कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं, आगे भी इस प्रकार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया कर पुलिस कर्मचारी आम जनता एवं निधि व्यक्तियों को हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Advertisements