लोयोला महाविद्यालय में NEP आधारित प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का शानदार आयोजन, छात्रों की 100% उपस्थिति

लोयोला महाविद्यालय में NEP आधारित प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का शानदार आयोजन, छात्रों की 100% उपस्थिति

January 23, 2025 Off By Samdarshi News

कुनकुरी, 23 जनवरी 2025/ संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय की नई शिक्षा नीति (NEP) पर आधारित स्नातक स्तर की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन लोयोला महाविद्यालय, कुनकुरी में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की 100% उपस्थिति दर्ज की गई, जो नई शिक्षा पद्धति के प्रति उनके उत्साह और समर्पण को दर्शाता है।

परीक्षा के दौरान सकारात्मक और उत्साहवर्धक माहौल देखा गया। यह पहली सेमेस्टर आधारित परीक्षा, विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण थी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तेलेस्फोर लकड़ा के सतत मार्गदर्शन और परीक्षा नियंत्रक डॉ. नंदकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में यह परीक्षा बिना किसी त्रुटि के सुचारू रूप से आयोजित की गई।

परीक्षा आयोजन में सहायक प्राध्यापक डॉ. धरमकिशोर लकड़ा, डॉ. इग्नेस किण्डो, कंचन बेक, डॉ. डी.डी. प्रसाद, ब्रजकिशोर पाठक, और डी.आर. विश्वकर्मा सहित समस्त शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

महाविद्यालय के परीक्षकों अलमा ग्रेस तिर्की और नीतिश शर्मा ने भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी टीम ने समर्पण और मेहनत से परीक्षा प्रक्रिया को त्रुटि रहित और व्यवस्थित बनाया।

नई शिक्षा नीति का सकारात्मक प्रभाव:
NEP के तहत सेमेस्टर आधारित शिक्षा प्रणाली की यह पहली परीक्षा थी, जो सफल साबित हुई। विद्यार्थियों में शिक्षा पद्धति को लेकर सकारात्मक झुकाव देखने को मिला। यह न केवल परीक्षा संचालन के लिए बल्कि शिक्षण प्रणाली में नवाचार के लिए भी एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तेलेस्फोर लकड़ा ने इस उपलब्धि के लिए समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “सही दिशा में किए गए प्रयास और सहयोग से ही नई शिक्षा नीति की सफलता सुनिश्चित हो सकती है।”

लोयोला महाविद्यालय में आयोजित इस परीक्षा ने यह सिद्ध कर दिया है कि उचित योजना, समर्पण और सामूहिक प्रयास से किसी भी नई प्रणाली को सफलतापूर्वक अपनाया जा सकता है।

Advertisements