सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने के दो मामलों में सरगुजा पुलिस की सख्त वैधानिक कार्यवाही…दो आरोपी किये गये गिरफ्तार.
January 23, 2025अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले में थाना उदयपुर पुलिस टीम की कार्यवाही, कुल 03 लीटर अवैध महुआ शराब की गयी जप्त.
आरोपिया के कब्जे से जप्त महुआ शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 300/- रुपये की गई बरामद.
अंबिकापुर : सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों एवं अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं, इसी क्रम में कल दिनांक को आबकारी एक्ट के तहत कुल 03 प्रकरण दर्ज किये गये।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने वाले आरोपी के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए मणीपुर पुलिस टीम द्वारा भाथूपारा गहिरा गुरु आश्रम के पास रोड़ किनारे आम जगह में शराब का सेवन करने पर आरोपी (01) राम किशुन उम्र 45 वर्ष साकिन भाथूपारा थाना मणीपुर एवं थाना सीतापुर के प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा न्यायालय परिसर के पास से आम जगह में शराब का सेवन कर हो हल्ला कर रहे आरोपी (02) सोहनई मांझी उम्र 45 वर्ष साकिन सोनतरई जोबा टिकरा थाना सीतापुर के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कुल दो प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं।
अभियान के अंतर्गत थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपिया (01) मंजू निषाद उम्र 27 वर्ष साकिन सलका केवटपारा थाना उदयपुर के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 300/- रुपये जप्त किया गया, आरोपिया के विरुद्ध 34(1)(क) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपिया को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
इस अभियान की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना मणीपुर से सहायक उपनिरीक्षक बबलू कुजूर, थाना उदयपुर से प्रधान आरक्षक सरजू राजवाड़े, थाना सीतापुर से प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा सक्रिय रहे।