जशपुर कलेक्टर ने बालाछापर और गुटरी में तैयार किए जा रहे चाय के पौधे का किया निरीक्षण, वन विभाग को स्वीकृत 7 लाख 20 हजार चाय और कॉफी के पौधे तैयार करने के दिए निर्देश

January 25, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और वन मण्डलाधिकारी कृष्ण जाधव ने 24 जनवरी को जशपुर विकासखण्ड के बालाछापर और गुटरी में तैयार किए गए चाय के पौधे और वन विभाग के अंतर्गत संचालित बालाछापर के नर्सरी में स्थापित चाय प्रोसेसिंग यूनिट के साथ चाय और कॉफी के पौधे का निरीक्षण किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक चाय और कॉफी के पौधे तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान प्रोसेसिंग यूनिट मशीन की मरम्मत के साथ अच्छे से देख-रेख करने के लिए कहा है। साथ ही वन विभाग के अंतर्गत् स्वीकृत 7 लाख 20 हजार चाय के पौधे को भी तैयार करने के लिए कहा है ताकि किसानों को इसका लाभ दिया जा सके।