जांजगीर में ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर ऑटो लूटने वाले विधि से विरुद्ध संघर्षरत बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ा, चाकू और लूटी गई ऑटो बरामद
January 24, 2025बाल अपचारी के विरुद्ध धारा 296, 309(6) BNS, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया
जांजगीर-चांपा/ मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 21 जनवरी 2025 को रात लगभग 7:45 बजे जांजगीर में एक अपचारी बालक ने ऑटो को रोककर चालक को गाली गलौज कर चाकू से उनके पेट में मारने लगा। चालक ने अपने बचाव किया तो उसके हाथ का अंगूठा कट गया जिससे खून निकलने लगा। अपचारी बालक ने मौका पाकर ऑटो लूटकर फरार हो गया था, की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में विधि से विरुद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ा जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं लूट की ऑटो को बरामद कर लिया गया है।
विवेचना दौरान विधि से विरुद्ध संघर्षरत बाल अपचारी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत किशोर न्यायालय में पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, ASI बलवंत घृतलहरे एवम थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।