एकल अभियान : वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन संच मुख्यालयों में होगा आज 25 जनवरी को !
January 25, 202526 जनवरी 2025 को भी एकल अभियान के समस्त विद्यालयों में ‘गणतंत्र दिवस समारोह’ का होगा आयोजन.
कुनकुरी : वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत की रचना की 150 वीं वर्षगांठ के गौरवशाली अवसर पर एकल अभियान के एकल विद्यालयों के तत्वावधान में दिनांक 25 जनवरी 2025 दिन शनिवार को अभियान के संचों (विकासखण्ड) में सार्वजनिक रूप से वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कुनकुरी संच मुख्यालय का वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत सामूहिक गायन कार्यक्रम नगर के शिव मंदिर परिसर के पांडाल मे दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम की समयावधि दोपहर 2:30 बजे से सायं 4:00 बजे तक होगी।
पँचमुखी शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण अञ्चल के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को ले कर कार्य कर रहे एकल अभियान परिवार द्वारा उपरोक्त कार्यक्रमों में सहभागी होकर राष्ट्रीय गौरव के इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।
आगामी 26 जनवरी 2025 को भी एकल अभियान के समस्त विद्यालयों में ‘गणतंत्र दिवस समारोह’ के आयोजन में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन के साथ भारत माता का पूजन एवं आरती की जायेगी। राष्ट्रीय गौरव के इस आयोजन में आयोजित कार्यक्रमों में भी सहभागी होकर राष्ट्रीय गौरव के पलों में सहभागी होने का आव्हान किया गया है।