सीपत पुलिस की कार्यवाही : आगामी पंचायत चुनाव की आचार संहिता में सीपत पुलिस द्वारा वारंटियों की धर-पकड़ निरंतर जारी. पिछले दो दिवस में 17 गिरफ्तारी वारंट माननीय न्यायालय में किये गये पेश.
January 26, 2025अभियुक्त वारटी का नाम – संतपाल सूर्यवंशी उम्र 22 साल निवासी पंधी,भारत उर्फ भरत उम्र 65 साल निवासी पंधी,देवी प्रसाद यादव उम्र 25 साल सीपत, राजेंद्र यादव उम्र 34 साल निवासी नवाडीह सीपत,उमेंद सूर्यवंशी उम्र 18 साल निवासी टेकर – 2 वारंट,देव सिंह मरावी उम्र 22 साल निवासी खांडा, विक्की सिदार उम्र 21 साल निवासी खांडा,राम मिलन सिदार उम्र 30 साल निवासी खाडा, जयपाल सिंह टंडन उम्र 41 साल निवासी धनिया, अभय कुमार यादव उम्र 26 साल निवासी कौडिया,सरजु दास उम्र 42 सालद निवासी धनिया- 2 वारंट.
बिलासपुर : आचार संहिता लगने के साथ आगामी नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में फरार वारंट तामील एवं अवैध शराब बिक्री, आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा आदेश दिया गया था, इसी तारतम्य में दिनांक 24-25 जनवरी 2025 को सीपत पुलिस टीम के द्वारा विशेष अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान में अभियुक्त गिरफ्तारी वारंट एवं माननीय न्यायालय से प्राप्त साक्षी गिरफ़्तारी वारंट कुल 17 वारंटियों को जो कई दिनों से फरार थे, उनको पकड़ कर विभिन्न न्यायालयों में पेश तामिल किया गया है। सीपत पुलिस द्वारा वारंटियों का धर-पकड़ निरंतर जारी रहेगी।