थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही : धारदार हथियार लहराकर आने जाने वाले लोगों को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार… किया गया न्यायालय में पेश.

थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही : धारदार हथियार लहराकर आने जाने वाले लोगों को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार… किया गया न्यायालय में पेश.

January 27, 2025 Off By Samdarshi News

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार स्ट्रीट/संध्या पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं स्ट्रीट भ्रमण किया जा रहा है। दिनांक 25 जनवरी 2025 को सूचना मिली थी कि लिंगियाडीह श्यामनगर में आम जगह में एक व्यक्ति लोहे का चाकू रखकर लहराते हुये आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है।

इस सूचना के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया गया, उनके मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक नीलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया। जिनके द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी तुलेश्वर दिवाकर के कब्जे से धारदार चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।