पुलिस की विशेष टीम ने तीन दिन में मारे तीन छापे… कुल छः लोगों की हुई गिरफ्तारी…जिनमें से 5 पंजाब राज्य से… और 201.31 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) की गई जब्त…पढ़ें पूरी खबर !

पुलिस की विशेष टीम ने तीन दिन में मारे तीन छापे… कुल छः लोगों की हुई गिरफ्तारी…जिनमें से 5 पंजाब राज्य से… और 201.31 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) की गई जब्त…पढ़ें पूरी खबर !

January 27, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

रायपुर : पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक श्री लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारियों को नशे की सामग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए रायपुर पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि पंजाब से अंतर्राज्यीय गिरोह हेरोईन/चिटटा बिक्री करने के लिये रायपुर ला रहा है और हेराईन को अलग-अलग स्थानों पर बांटने वाला है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी करने व पकडने हेतु, एक विशेष टीम को गठित कर तस्करों की जानकारी/पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके द्वारा जानकारी एकत्रित करते हुये शहर के अलग-अलग स्थानों से रेड कार्यवाही कर कुल 06 आरोपीगण, जिनमें 04 पुरूष एवं 02 महिला आरोपी को पकडा गया, जिसमें से 5 मूलतः पंजाब के निवासी हैं, उनसे कुल 201.31 ग्राम हेरोईन (चिटटा) जुमला कीमत 18,20,156/- रूपये जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर सघन पूछताछ किया गया।

अभियान के क्रम में अग्रिम कार्यवाही में कुछ और आरोपियों के पकडे जाने की भी संभावना है।

01. दिनांक 23 जनवरी 2025 को थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत जेपी गार्डन के पास सरोना रेल्वे स्टेशन रोड टाटीबंध से एक पुरूष आरोपी जगदीश सिंह एवं एक महिला आरोपी श्रीमती शीतल राजपूत दोनों निवासी गुरूदासपुर पंजाब को 20.19 ग्राम हेरोईन (चिटटा) जुमला कीमत 2,01900/- रूपये के साथ पकड़ा गया।

2. आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमाक 23/2025 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

3. दिनाँक 25 जनवरी 2025 को थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल सिंघानिया प्रिमियम टाटीबंध में कमरा नंबर 205 से दो अंतर्राज्यीय हेरोईन (चिटटा) तस्कर 01. चरणजीत सिंह 02. जॉन मसीह को पकडा गया.

4. आरोपी 01.चरणजीत सिंह 02 जॉन मसीह निवासी गुरूदासपुर पंजाब के कब्जे से 150 ग्राम हेरोईन (चिटटा) कीमत करीबन 15,00,000/- रूपये का जप्त किया गया है.

5. आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमाक 24/2025 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

6. दिनांक 25 जनवरी 2025 को थाना गुढियारी  क्षेत्रान्तर्गत आरोपिया शाहिदा बेगम  दुर्गा चौक अशोक नगर गुढियारी से 31 ग्राम हेरोईन (चिटटा) व 25000/- रुपये बिक्री रकम जुमला कीमत करीबन 1,18256/- रुपये जप्त किया गया, बाद में आरोपिया से पूछ-ताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा दूसरे आरोपी का मूवमेंट ट्रेक किया गया और 06 घण्टे के भीतर आरोपी ट्रक ड्राईवर काश्मीर सिंह को दबिश देकर माल एवं ट्रक के साथ पकड़ते हुए उसके कब्जे से 21 ग्राम हेरोईन (चिटटा) एवं 35,510/- रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया है।

7. थाना गुढियारी में अपराध क्रमाक 23/2025 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

8. सभी कार्यवाहियां एक दूसरे से जुड़ी हुई थी, जिसमें पुलिस द्वारा सूचना-तंत्र का बखूबी उपयोग किया गया।

9. आरोपीगणों द्वारा सुनियोजित रूप से संचालित नशे के बड़े नेटवर्क को किया गया ध्वस्त।

10. आरोपीगणों से पंजाब स्थित ठीकानों एवं सम्पत्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर कुर्की एवं अन्य कार्यवाहियां की जावेगी।

11. अपराध की जड़ तक पहुंचने का प्रयास जारी, इस अभियान में अग्रिम कार्यवाही में और आरोपियों के पकडे जाने की संभवना है।

पुलिस की विशेष टीम ने तीन दिन में मारे तीन छापे… कुल छः लोगों की हुई गिरफ्तारी, जिनमें से 5 पंजाब राज्य से, और 201.31 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) की गई जब्त…पढ़ें पूरी खबर !

वरिष्ठ कार्यालय में प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर, रायपुर डीआईजी-एसएसपी द्वारा गठित एक विशेष टीम ने तीन दिन में मारे तीन छापे

कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी, जिनमें से 5 पंजाब राज्य से, और 201.31 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जब्त की गई.

मुखबिर को पुरस्कृत करते हुए, लोगों से पुख्ता खबर के साथ आगे आने क आह्वान.

स्थानीय थाने की जवाबदारी तय करते हुए, मिलने वाली पुख्ता ख़बरों पर कार्यवाही करने के निर्देश.

रायपुर : पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक श्री लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारियों को नशे की सामग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए रायपुर पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि पंजाब से अंतर्राज्यीय गिरोह हेरोईन/चिटटा बिक्री करने के लिये रायपुर ला रहा है और हेराईन को अलग-अलग स्थानों पर बांटने वाला है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी करने व पकडने हेतु, एक विशेष टीम को गठित कर तस्करों की जानकारी/पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके द्वारा जानकारी एकत्रित करते हुये शहर के अलग-अलग स्थानों से रेड कार्यवाही कर कुल 06 आरोपीगण, जिनमें 04 पुरूष एवं 02 महिला आरोपी को पकडा गया, जिसमें से 5 मूलतः पंजाब के निवासी हैं, उनसे कुल 201.31 ग्राम हेरोईन (चिटटा) जुमला कीमत 18,20,156/- रूपये जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर सघन पूछताछ किया गया।

अभियान के क्रम में अग्रिम कार्यवाही में कुछ और आरोपियों के पकडे जाने की भी संभावना है।

01. दिनांक 23 जनवरी 2025 को थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत जेपी गार्डन के पास सरोना रेल्वे स्टेशन रोड टाटीबंध से एक पुरूष आरोपी जगदीश सिंह एवं एक महिला आरोपी श्रीमती शीतल राजपूत दोनों निवासी गुरूदासपुर पंजाब को 20.19 ग्राम हेरोईन (चिटटा) जुमला कीमत 2,01900/- रूपये के साथ पकड़ा गया।

2. आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमाक 23/2025 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

3. दिनाँक 25 जनवरी 2025 को थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल सिंघानिया प्रिमियम टाटीबंध में कमरा नंबर 205 से दो अंतर्राज्यीय हेरोईन (चिटटा) तस्कर 01. चरणजीत सिंह 02. जॉन मसीह को पकडा गया.

4. आरोपी 01.चरणजीत सिंह 02 जॉन मसीह निवासी गुरूदासपुर पंजाब के कब्जे से 150 ग्राम हेरोईन (चिटटा) कीमत करीबन 15,00,000/- रूपये का जप्त किया गया है.

5. आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमाक 24/2025 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

6. दिनांक 25 जनवरी 2025 को थाना गुढियारी  क्षेत्रान्तर्गत आरोपिया शाहिदा बेगम  दुर्गा चौक अशोक नगर गुढियारी से 31 ग्राम हेरोईन (चिटटा) व 25000/- रुपये बिक्री रकम जुमला कीमत करीबन 1,18256/- रुपये जप्त किया गया, बाद में आरोपिया से पूछ-ताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा दूसरे आरोपी का मूवमेंट ट्रेक किया गया और 06 घण्टे के भीतर आरोपी ट्रक ड्राईवर काश्मीर सिंह को दबिश देकर माल एवं ट्रक के साथ पकड़ते हुए उसके कब्जे से 21 ग्राम हेरोईन (चिटटा) एवं 35,510/- रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया है।

7. थाना गुढियारी में अपराध क्रमाक 23/2025 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

8. सभी कार्यवाहियां एक दूसरे से जुड़ी हुई थी, जिसमें पुलिस द्वारा सूचना-तंत्र का बखूबी उपयोग किया गया।

9. आरोपीगणों द्वारा सुनियोजित रूप से संचालित नशे के बड़े नेटवर्क को किया गया ध्वस्त।

10. आरोपीगणों से पंजाब स्थित ठीकानों एवं सम्पत्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर कुर्की एवं अन्य कार्यवाहियां की जावेगी।

11. अपराध की जड़ तक पहुंचने का प्रयास जारी, इस अभियान में अग्रिम कार्यवाही में और आरोपियों के पकडे जाने की संभवना है।

01. जगदीश सिंह पिता महेन्दर सिंह‍ जाट उम्र 25 साल साकिन न्यु दानामण्डी बटाला थाना सिविल लाईन जिला गुरूदासपुर,पंजाब

02. श्रीमति शीतल राजपूत पति स्व रवि कुमार राजपूत उम्र 51 साल निवासी न्यु दानामण्डी बटाला थाना सिविल लाईन जिला गुरूदासपुर,पंजाब.

03. चरणजीत सिंह पिता सुच्चा सिंह उम्र 44 साल निवासी माडीटाण्डा थााना गुमान जिला गुरुदासपुर .पंजाब.

04. जॉन मसीह पिता श‍िन्दा मसीह उम्र 21 साल निवासी मडेयाला मेहता रोड थाना गुमान जिला गुरुदासपुर,पंजाब.

01. शाहिदा बेगम पति नियाजुद्दीन उम्र 42 साल निवासी दुर्गा चौक बडा अशोक नगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर.

02. काश्मीर सिंह पिता हरविंदर सिंह 45 साल पता श्याम नगर स्वस्तिक नर्सिंग होम जलविहार कालोनी रायपुर.

Advertisements
Advertisements