दुकान में नायलोन व चायनीज मांझा रख कर बेच रहे दो आरोपियों पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

दुकान में नायलोन व चायनीज मांझा रख कर बेच रहे दो आरोपियों पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

January 28, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर. दिनांक 26 जनवरी 2025 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि जय भोले प्रोविजन गली नं. 07 तेलीबांधा का संचालक एवं ईश्वर गिफ्ट कार्नर गली नं. 05 सिंधी कालोनी तेलीबांधा का संचालक अपने दुकान में नायलोन व चायनीज मांझा रखा है और बेच रहा है।

सूचना पर आरोपीगणों के कब्जे से कुल 22 नग नायलोन व चायनीज मांझा जप्त किया गया। जो पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 का उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।