मतदाता जागरूकता अभियान: कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा और कांसाबेल में निकाली गई बाइक रैली, मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता का दिया गया संदेश

मतदाता जागरूकता अभियान: कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा और कांसाबेल में निकाली गई बाइक रैली, मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता का दिया गया संदेश

April 6, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर: जशपुर जिले का आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत शत प्रतिशत रहे, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत हर दिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान श्जश प्रणश् अंतर्गत आज कुनकुरी में एक बाइक रैली आयोजित की गई। इस रैली में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नंदजी पांडेय,तहसीलदार मुखदेव यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुनकुरी कमलकांत श्रीवास, स्वीप नोडल अधिकारी विनायक साय, सहायक नोडल अधिकारी वाई आर कैवर्त सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं अधिकारी हेलमेट पहनकर मतदाता जागरूकता की तख्तियाँ एव बैनर लेकर सम्मिलित हुए।यह बाइक रैली तहसील कार्यालय से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक होते हुए डुगदुगिया चौक तक पहुँची। इसके बाद वापस आते हुए बस स्टैंड होकर तपकरा रोड पेट्रोल पंप तक जाकर पुनः जय स्तम्भ चौक पहुंची।जय स्तम्भ चौक में शत प्रतिशत एवं निष्पक्ष,निर्भीक तथा सजग होकर मतदान करने का संकल्प लिया गया।

इसी तरह जिले के पत्थलगांव, कांसाबेल, बगीचा में भी जागरूकता बाईक रैली निकाली गई और मतदाताओं को वोट डालने का संदेश दिया गया।  बाइक रैली का  उद्देश्य आगामी लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान कराना है और उन्हें पोलिंग बूथ तक लाने के लिए रैली निकाल कर अपील की गई।बगीचा, पत्थलगांव और जनपद पंचायत कांसाबेल क्षेत्र के चौक चौराहों में स्कूटी और बाइक रैली का आयोजन किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूटी और बाइक रैली में एसडीएम, तहसीलदार, जनपद के अधिकारी कर्मचारी,  नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी, स्व सहायता समूह की महिलाएं  तथा गणमान्य नागरिकों ने पूरे हर्षाैल्लास के साथ स्कूटी और बाइक रैली में शामिल होकर  मताधिकार के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।