थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार : नशाखोरी कर उपद्रव करने वाले असामाजिक प्रवृत्ति के 02 लोगों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार : नशाखोरी कर उपद्रव करने वाले असामाजिक प्रवृत्ति के 02 लोगों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

January 28, 2025 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरूद्ध किया गया प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव करने वालों के विरूद्ध आगे भी की जावेगी कार्यवाही।

बिलासपुर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्व के बदमाश व्यक्तियों के विरूद्ध धरपकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में थाना सरकण्डा से टीम तैयार कर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है कि दिनांक 28.01.2025 के रात्रि में पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिला कि ईमलीभाठा में जोगी आवास में कुछ लड़के नशा खोरी कर हुड़दन्ग करते हुये अशांति फैला रहे हैं, उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर, अति. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार, सी.एस.पी. सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया, मौके पर सावंत यादव एवं अभिजीत हटलेश्कर उपद्रव करते हुये पकड़ा गया, जिससे आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई है।

नाम आरोपी:- 

01.   सावंत यादव उर्फ सायको पिता शिव कुमार यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ईमलीभाठा जोगी आवास सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

02.   अभिजीत हटलेश्कर पिता कैलाश हटलेश्कर उम्र 21 वर्ष निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे लिंगियाडीह, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)।