RAIPUR CRIME : लोहे की धारदार तलवार के साथ आरोपी हरि नारायण गिरफ्तार… आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

RAIPUR CRIME : लोहे की धारदार तलवार के साथ आरोपी हरि नारायण गिरफ्तार… आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

January 29, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर : इस प्रकार है कि दिनांक 28 जनवरी 2025 को थाना खमतराई को सूचना मिला कि ब्रम्हदेही पारा खमतराई में एक व्यक्ति अपने हाथ लोहे का तलवार लेकर लहराते हुये आम लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना पर घटना-स्थल में जाकर घेराबंदी कर आरोपी हरि नारायण निषाद पिता शिव कुमार निषाद उम्र 26 वर्ष निवासी ब्रम्हदेही पारा खमतराई को पकड़ कर आरोपी के कब्जे से एक धारदार लोहे का तलवार जप्त कर आरोपी हरि नारायण निषाद के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 64/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।