अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं बिक्री करने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं बिक्री करने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

January 29, 2025 Off By Samdarshi News

पुलिस टीम द्वारा END to END विवेचना करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले, उसे सप्लाई करने वाले एवं उसे खरीदने वाले सहित 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी की सप्लाई चैन को तोड़ते हुए 24 घंटे के भीतर सभी 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

आरोपियों को कसडोल में मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए पकड़ा गया

कार्यवाही में आरोपियों से ₹36,000 कीमत मूल्य का 04 किलोग्राम गांजा किया गया जप्त

साथ ही अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जाने में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी किया गया जप्त

बलौदाबाजार-भाटापारा/ “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना कसडोल पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं बिक्री करने वाले 04 आरोपियों को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना पर दिनांक 13.01.2025 को थाना कसडोल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जाते हुए आरोपी प्रमोद कुमार बांधे एवं प्रेमशंकर बांधे को पकड़ा गया है।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पहले दोनों आरोपी एवं उसके पास रखे गए प्लास्टिक बोरी का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपियों से अलग-अलग पैकेट में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 04 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹36,000 है।

प्रकरण में पकड़े गए आरोपियों से विस्तृत पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपियों द्वारा जिला महासमुंद निवासी दीपेश्वर भोंई से गांजा खरीद कर लाना बताया गया। की प्रकरण में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपेश्वर भोई को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा ग्राम कलेण्डा निवासी टोकेश उर्फ दीपक साहू से गांजा खरीद कर लाना एवं उसे आरोपी प्रमोद कुमार बांधे एवं प्रेम शंकर बांधे को देना बताया गया। उक्त कथन के आधार पर ग्राम कलेण्डा थाना सरायपाली निवासी टोकेश उर्फ दीपक साहू को भी हिरासत में लिया गया। कि पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम द्वारा और END to END विवेचना एव जांच कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले आरोपी, माल सप्लाई करने वाले आरोपी एवं उस माल को बिक्री करने के लिए ले जाने वाले आरोपियों को पकडा गया है। कि प्रकरण में थाना कसड़ोल में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 71/2025 धारा 20ख NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपियों के नाम

1. प्रेम शंकर बांधे उम्र 25 साल निवासी ग्राम बरदा थाना लवन

2. प्रमोद कुमार बांधे उम्र 35 साल निवासी ग्राम बरदा थाना लवन

3. दीपेश्वर भोंई उम्र 50 साल निवासी ग्राम तोषगांव थाना बसना जिला महासमुंद

4. टोकेश उर्फ दीपक साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम कलेण्डा थाना सरायपाली जिला महासमुंद

जप्ती-

1. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 04 किलोग्राम कीमती ₹36,000

2. एक मोटरसाइकिल क्रमांक CG22 H 8292