मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश कर, गिरोह के 09 आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को किया गया सम्मानित

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश कर, गिरोह के 09 आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को किया गया सम्मानित

January 29, 2025 Off By Samdarshi News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने वाले 08 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

पुलिस टीम द्वारा 04 अपचारी बालकों सहित गिरोह के 09 आरोपियों को पकड़कर, चोरी का 12 मोटरसाइकिल एवं 01 नग बैटरी किया गया था बरामद

निरीक्षक शशांक सिंह, सउनि एन.आर.साहू, सउनि संजीव राजपूत, आर. विनोद वर्मा, गौरीशंकर कश्यप, सुजीत तम्बोली, दुर्गेश साहू एवं राकेश पाटले को किया गया सम्मानित

बलौदाबाजार-भाटापारा/ दिनांक 21.01.2025 को ग्राम हसुवा में मोटरसाइकिल से चोरी का बैटरी बेचने की फिराक में घूमते हुए 02 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। कि आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक बड़े अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के संबंध में पता चला। गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड दर्ज है। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा धारा 317(2),303(2),3(5) बीएनएस एवं 35(1)(5) बीएनएसएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर इस चोर गिरोह के 04 अपचारी बालकों सहित कुल 09 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों द्वारा जिला जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, रायपुर एवं कोरबा में भी सिलसिलेवार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। कि प्रकरण में आरोपियों से चोरी का 12 मोटरसाइकिल एवं 01 नग बैटरी बरामद किया गया है।

प्रकरण में पूरी तत्परता एवं गहन छानबीन करते हुए अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के 09 आरोपी सदस्यों को पकड़ने एवं चोरी का 12 मोटरसाइकिल बरामद करने वाले पूरी पुलिस टीम के कार्य की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए आज दिनांक 29.01.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम में शामिल समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कृत पुलिस टीम की जानकारी

1. निरीक्षक शशांक सिंह थाना प्रभारी गिधौरी

2. सहायक उप निरीक्षक संजीव राजपूत सायबर सेल

3. सहायक उप निरीक्षक एन.आर.साहू थाना गिधौरी

4. आरक्षक क्र. 740 विनोद वर्मा सायबर सेल

5. आरक्षक क्र. 593 गौरीशंकर कश्यप सायबर सेल

6. आरक्षक क्र. 354 दुर्गेश साहू थाना गिधौरी 

7. आरक्षक क्र. 762 राकेश पाटले थाना गिधौरी

8. आरक्षक क्र. 665 सुजीत तम्बोली थाना गिधौरी