पुलिस का अवैध कबाड़ पर ‘प्रहार’ : अवैध कबाड़ अपने कब्जे में रखने वाला एक आरोपी गिरफ्तार…की गई कार्यवाही. 

पुलिस का अवैध कबाड़ पर ‘प्रहार’ : अवैध कबाड़ अपने कब्जे में रखने वाला एक आरोपी गिरफ्तार…की गई कार्यवाही. 

January 29, 2025 Off By Samdarshi News

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह भापुसे द्वारा जिले में ‘ऑपरेशन प्रहार’ अभियान के तहत् अवैध कबाड़ अपने कब्जे में रखने वाले कबाड़ियों पर कार्यवाही करने के आदेश परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा भापुसे के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह बेस द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र के कबाड़ियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी क्रम में मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर कासिमपारा कबाड़ी दुकान को चेक किया गया।

कबाड़ी दुकान को चेक करने पर 1 नग कंप्यूटर का मॉनिटर, साइकिल का फ्रेम टूटा हुआ 03 नग, लोहे का छड़ 20 नग, लोहे का चौकोर एंगल 04 नग, लोहे का एंगल बड़ा 08 नग, लोहे का छड़ मोटा 04 नग मिला। जिसके संबंध में कबाड़ी दुकान के मालिक फारूक मियां से वैध दस्तावेज की मांग की गई, उसके द्वारा दस्तावेज पेश नहीं करने पर चोरी की संपति का संदेह होने पर आरोपी के विरुद्ध 35(1), बीएनएसएस/303 (2) बीएनएस के अंतर्गत कार्यवाही की गई है, आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहने की जानकारी दी गई।