
जशपुर : कलेक्टर रोहित व्यास की पहल से सरकारी सेवकों को सेवानिवृत्ति तिथि पर ही पेंशन अदायगी, पशुधन विभाग के अधिकारी को विदाई के साथ मिला उपादान आदेश
January 31, 2025जशपुर 31 जनवरी 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास के सार्थक पहल से जिले के शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्त तिथि को ही पेंशन अदायगी एवं उपादान आदेश प्रदाय किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने पशुधन विकास विभाग जशपुर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, मुख्य ग्राम इकाई बगुडेगा रंजीत चन्द्र मित्रा को पेंशन अदायगी एवं उपादान आदेश प्रदाय किया गया। इस दौरान उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें जशपुर डॉ. अवधेश कुमार मरकाम के द्वारा शॉल एवं श्रीफल देकर विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जशपुर के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।